मिल्कीपुर उपचुनाव : 10 उम्मीदवार मैदान में, चार के पर्चे खारिज

लखनऊ । अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले 14 प्रत्याशियों में से चार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस सीट पर अब दस प्रत्याशी रह गये हैं। 22 जनवरी को नाम वापसी की तारीख है। उम्मीदवारों की वास्तविक संख्या नाम वापसी के बाद तय हो सकेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मिल्कीपुर सीट पर किये गये नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गई। जांच में चार नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमित प्रसाद का नामांकन (विकल्प) निरस्त कर दिया गया है। वहीं भारत उत्कर्ष पार्टी के प्यारे, निर्दलीय बाबू राम और निर्दलीय जितेंद्र कुमार का पर्चा खारिज कर दिया गया है। 22 को नामांकन वापसी की तारीख है।
About The Author
Post Views: 35