69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन में तिरंगा फहराया

लखनऊ । 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थियों ने रविवार को इको गार्डन धरना स्थल पर तिरंगा फहराया है। सभी अभ्यर्थियों ने राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया। अभ्यर्थी शनिवार से धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थी बीते चार वर्ष से नियुक्ति पत्र के लिए आन्दोलन कर रहे हैं।
यह अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर ईको गार्डन में त्योहार, गणंतत्र व स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
शनिवार को अभ्यर्थियों ने निशातगंज स्थित स्कूल शिक्षा महानिदेशक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग उठायी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है।
सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूती के साथ रखें। मामला जल्द निस्तारित कराएं। मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होनी है।