मनरेगा से दो साल में बने 13000 खेत-तालाब : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को उनके गांव में ही रोजगार देने का कार्य तो कर ही रही है, साथ ही योजना के तहत अपना जीवन स्तर सुधारने के इच्छुक लोगों को विभिन्न व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों का लाभ देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण परिवारों के आजीविका संसाधनों में वृद्धि के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। मनरेगा योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य खेत तालाब का निर्माण कराकर किसानों की आजीविका में संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। बीते दो वर्षों में 13 हजार से ज्यादा खेत तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण कर किसानों की आजीविका में संवंर्धन करने का कार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें: एलडीए गोमती रिवर फ्रंट पर 2 एकड़ में बनाएगा मैरिज लॉन
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत बीते वर्ष 2023-24 में 5509 खेत तालाब के निर्माण कार्य पूरे किये गये थे जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 7736 खेत तालाब के निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुके हैं। खेत तालाब के माध्यम से मत्स्य पालन व अन्य संबंधित व्यवसाय कर किसानों की आजीविका का उपार्जन किया जा सकता है। खेत तालाब में संरक्षित जल द्वारा कम से कम संसाधन से खेतों में बेहतर सिंचाई की व्यवस्था भी की जा सकती है।