आईटीबीपी आरक्षी ने विवाद के बाद वरिष्ठ सहकर्मी की गोली मारकर हत्या की

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सोमवार को सुबह परेड ड्यूटी के दौरान हुए विवाद के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक आरक्षी ने अपने सरकारी हथियार से वरिष्ठ सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग नौ बजे खरोरा थानाक्षेत्र में स्थित आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई।
सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरक्षी सरोज कुमार यादव (32) ने अपने सरकारी हथियार (इंसास राइफल) से सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह दहिया (59) पर कथित रूप से गोली चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि आरोपी सरोज कुमार सुबह की परेड ड्यूटी पर तैनात था और इस दौरान एएसआई दहिया ने उसे कथित तौर पर ठीक से कपड़े न पहनने के लिए डांटा, जिसकेस बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।उन्होंने बताया कि आरक्षी ने बैरक के बाहर एएसआई पर अपनी इंसास राइफल से 20 गोलियां चलाईं, जिससे अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।उन्होंने बताया कि आरोपी यादव बिहार का रहने वाला है तथा दहिया हरियाणा के रहने वाला थे।