
इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाका में पति से विवाद के बाद तीन माह की गर्भवती महिला लोहिया नहर में कूद गयी। पुलिस के गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि आज सुबह करीब पौने दस बजे पति के साथ ससुराल जा रही महिला खुशबू बसरेहर इलाके की लोहिया नहर में कूद गई। बताया गया कि पति से विवाद के बाद महिला नहर में कूदी है। पत्नी के नहर में कूदने के बाद पति शिवम ने खुद फोन के जरिए डायल 112 को जानकारी दी ।
दमकल और एसडीएफ की टीम को नहर में कूदी महिला की खोजबीन के लिए लगाया गया लेकिन नहर में कूदी महिला फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।उन्होने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के शान्ति कालोनी निवासी राम नरेश चौहान की 25 साल की बेटी $खुशबू की शादी 11 दिसंबर 2021 को औरैया जिले के एरवाकटरा इलाके के जयङ्क्षसहपुर गांव निवासी शिवम के साथ शादी हुई थी ।
शादी के बाद कई दफा खुशबू और उसके पति के बीच विवाद हुआ जब विवाद होता था तो खुशबू अपने मायके आ जाया करती थी करीब दो माह से खुशबू अपने मायके रह रही थी। बुधवार को पति शिवम उसे लेने के लिए आया लेकिन खुशबू ने एक माह और रहने की बात पति से कही जिस पर शिवम की ओर से नाराजगी जताई गई।पति-पत्नी के बीच होते विवाद को देख शिवम के ससुर और सास ने खुशबू को पति के साथ जाने दिया। शिवम खुशबू को मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था इसी बीच खुशबू ने लोहिया नहर के पास पहुंचकर के नहर में सिक्का फेंकने की बात कही और सिक्का फेंकने के बहाने खुशबू नहर में कूद गई।