लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष रजिस्ट्री कैम्प शुरू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री को लेकर लोगों में कितनी उत्सुकता थी। ये रजिस्ट्री के पहले दिन ही पता चल गया। एलडीए में रजिस्ट्री के लिए लगाये गये विशेष निबंधन शिविर के पहले दिन सोमवार को 64 आवंटियों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया। इस दौरान रजिस्ट्री की 23 फाइलें अनुमोदित की गयीं।
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पायी है। इसे लेकर प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया है। ये शिविर 24 से 29 मार्च तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें :- नगर निगम : कार्यकारिणी समिति की बैठक में महापौर की निधि घटी, पार्षदों की बढ़ी
इसमें प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं। वहीं, 2 एवं 3 अप्रैल को रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही एक पटल पर ही करवायी जाएगी। उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कैम्प के पहले दिन रजिस्ट्री के 64 नये आवेदन प्राप्त हुये। वहीं, 23 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइलें तैयार करायी गयीं। इसमें सर्वाधिक आवेदन कानपुर रोड योजना व अपार्टमेंट के प्राप्त हुये हैं।