बृजेश पाठक ने कहा प्रदेश ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सेवा, सुरक्षा व सुशासन पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
लखनऊ। भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरा होने के पर उत्कर्ष के आठ वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सेवा, सुरक्षा व सुशासन पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर किया। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में आयोजित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अवधी भाषा में प्रदेशवासियों से संवाद करते हुए कहा यह परिवार का दिन है और हम सभी मिलकर प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2017 से पहले प्रदेश की छवि बीमारू राज्य के रूप में थी, लेकिन अब प्रदेश में सड़कों, फ्लाईओवरों, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आठ सालों में प्रदेश ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है और यह गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सरकार है।
यह भी पढ़ें : – 2017 के बाद मिली यूपी को पहचान : मुख्यमंत्री योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का डेमो चेक दिया गया, साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी का वितरण भी किया गया।
योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों का विवरण इस प्रकार है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के तहत विवेक अग्रवाल तथा उमेश को चिकनकारी उत्पाद के लिए डेमो चेक वितरण, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अंजलि विश्वकर्मा, प्रांजल चतुर्वेदी, अभिषेक कुमार, विनय मौर्या, भुवनेश कुमार को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट, स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक सरोजनी नगर डॉ राजेश्वर सिंह, विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला, विधायक, मोहनलालगंज राम अमरेश कुमार, विधायक लखनऊ पूर्व ओपी श्रीवास्तव, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी समेम अन्य लेाग मौजूद रहे।