भाजपा सरकार के आठ वर्षों में हुआ उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास : उपमुख्यमंत्री मौर्य

वाराणसी (उप्र) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार के अब तक के आठ साल के वर्ष के दौरान राज्य का चौतरफा विकास होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस दौरान सुशासन सबसे बड़ी उपलब्धि रहा।मौर्य ने यहां एक कार्यक्रम में दावा किया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पिछले आठ साल के कार्यकाल में राज्य का चौतरफा विकास हुआ है तथा इस दौरान सुशासन सबसे बड़ी उपलब्धि रहा।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल के दौरान आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के शासन में उत्तर प्रदेश गुंडों और दंगाइयों का राज्य होने के साथ-साथ बीमारू प्रदेश भी रहा, मगर विगत आठ वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का साथ ही उसे विकास के पथ पर भी आगे बढ़ाया। मौर्य ने यह भी दावा किया कि देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं जिनमें से छह करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं।
उनके अनुसार 2016 में उत्तर प्रदेश की बेरोज़गारी दर 18 प्रतिशत थी जो अब 2.5 फीसद रह गई है। उपमुख्यमंत्री ने हर घर नल योजना को दुनिया की सबसे बड़ी योजना बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 37 लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है।
वाराणसी में शुरू की गई विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए मौर्य ने बताया कि काशी में 40 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को पूरा कराया गया है जबकि 15 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि काशी में विगत आठ वर्षों में 40 हजार 536 करोड़ रुपए से अधिक की मार्ग, सेतु, पेयजल, सीवरेज, एसटीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन, नगर विकास एवं पुलिस कल्याण आदि से सम्बन्धित 458 परियोजनाएं पूरा कराकर आमजन को सौंपी गईं।