कुशीनगर का मेडिकल कॉलेज सोमवार से नये भवन में

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में यदि सब कुछ ठीक रहा तो स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन सोमवार से नए भवन में शुरू होने जा रहा है। गायनी और डेंटल के मरीजों का इलाज छोड़कर मरीजों को बाकी सारी चिकित्सकीय सुविधा मेडिकल कॉलेज के नए भवन में मिलेगी।
इसके लिए सभी सामान नए भवन में शिफ्ट किए जा रहे हैं। जनपद मुख्यालय पर बनी बहुमंजीली बिङ्क्षल्डग में इलाज शुरू करने में पहले तो हैंडओवर की समस्या रोड़ा बनी थी। उस समस्या का निस्तारण हुआ तो नर्सिंग स्टेशन और सामान की आपूर्ति में देरी के कारण मेडिकल कॉलेज का नए भवन में संचालन नहीं हो पा रहा था।
पूरी तैयारी हो जाने के बाद फर्नीचरए बेड सहित सभी जरुरी सामान नई बिङ्क्षल्डग में शिफ्ट कराए जा रहे हैं।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा आर के शाही ने बताया कि गायनी के मरीजों का इलाज पूर्व की भांति एमसीएच ङ्क्षवग और डेंटल का पुराने भवन में होगा। बाकी पूरी ओपीडी और अन्य विभाग नए भवन में शिफ्ट कराए जा रहे हैं। सोमवार से मेडिकल कॉलेज का संचालन नए भवन में होगा।