कौशांबी: एक कुंतल गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराजथाना क्षेत्र में आज एसटीएफ कोखराज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कुंतल गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कंटेनर में पांच बोरियों में एक कुंटल 2 किलोग्राम गांजा लेकर तीन तस्कर कोखराज थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज और कोखराज पुलिस ने टोल बूथ के पास प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग में कंटेनर रोक कर उसमें सवार मैनपुरी जिले के रामपुर गांव निवासी सोयक,व उड़ीसा के लुडरु गाना पट्टी मोहना निवासी अजीत कुमार सिहको हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली गई । कंटेनर की तलाशी में पांच बोरियों में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ। इसी दौरान मौके से एक गांजा तस्कर राजन सिंह भागने में सफल हो गया। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।