इटावा:गौरैया संरक्षण को लेकर हुए कार्यक्रम में हुई गहन चर्चा

इटावा । बदलते पर्यावरण में चिड़यिा गौरैया के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूता पैदा करने को रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस विषय पर गंभीर चर्चा हुईसमाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रो. रामगोपाल यादव ने अपने गृह जिले इटावा में रविवार को ” फिर लौट आई गौरैया कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षियों का संरक्षण किया जाना चाहिए, यह पर्यावरण और ईको सिस्टम के लिए जरुरी है।
वास्तव में गौरैया ही वह पक्षी है जिसने इंसानों को घर बनाना सिखाया है और अपने बच्चों का पालन पोषण करना भी सिखाया। गौरैया ऐसा घर बनाती है जिसमें पानी की एक बूंद भी नहीं जा सकती। पूरी सुरक्षा के साथ अपने बच्चों को वहां रखती है, बच्चों का रखरखाव किस तरह से किया जाए यह भी गौरैया ने सिखाया है।
सभी के लिए दाना पानी लाती है और कोई भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गौरैया विलुप्त होती जा रही है यह ङ्क्षचता की बात है। इसका संरक्षण करने और इनकी संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। सुनीता यादव अन्य जागरूक लोग गौरैया संरक्षण का जो प्रयास कर रहे है वह सराहनीय है। सभी को मिलजुल कर ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे सभी पशु पक्षी आराम से रह सके।उन्होंने गौरैया संरक्षक डॉ सुनीता यादव की पुस्तक गौरैया फिर लौट आई का विमोचन भी किया।