
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव चारपाई पर बंधा मिला। पति की मौत के बाद वह घर में अकेले रहती थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव चंद्रदूर निवासी कंचाना देवी (75) की उनके ही घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसी और गांव के लोग एकत्र होकर घर के अंदर दाखिल हुए। वहां का ²श्य देख उनके होश उड़ गए। कंचाना का शव चारपाई पर बंधा मिला। गांव के लोगों ने बताया कि कंचाना के तीन बेटे अशोक, नान्ह और सुरेश हैं।
वह लखनऊ में रहकर मजदूरी करते हैं। गांव के लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, कंचाना के पति अवध बिहारी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद वह मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।