
बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवलरोड क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर मंगलवार सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में नौ लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे ब्रिज के पास हुये हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिये मुस्तफाबाद के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
घायलों में नूर आलम (36), मोहम्मद नासिर (29), अफगान (08) और सुजार अली शामिल हैं, जो सभी महानगर रहीम नगर लखनऊ के निवासी हैं और बहराइच की यात्रा कर रहे थे। वहीं, मलय मिश्रा (49), वर्षा मिश्रा (47), सृष्टि मिश्रा (17), अर्चना (42) और उदय मिश्रा भी बहराइच से लखनऊ की ओर जा रहे थे।जरवलरोड थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम और सुजार अली की स्थिति गंभीर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।
About The Author
Post Views: 15