फर्रुखाबाद में भीषण अग्निकांड, आठ झोपड़ी जलकर राख

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नदी किनारे वसे एक गांव की आठ झोपड़यिा में भीषणआग लगने से उनमें रखें अनुमानित लाख रुपए के गृहस्थी के समान जल कर राख हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज तड़के करीब 5:00 बजे रामगंगा नदी किनारे बसे ग्राम भटौली की आठ झोपड़यिा में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगे की घटना हुई।
इस दौरान तेज हवाओं के सहारे जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाए तब तक अग्निकांड ने विकराल रूप धारण कर लिया फिर भी ग्रामीणों ने बाल्टियों से आग को बुझाने का प्रयास किया।इधर घटना की सूचना मिलते ही अमृतपुर थानाध्यक्ष सुश्री मोनू शाक्य अपने दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राजेपुर से फायर ब्रिगेड की दमकल मंगाकर आग बुझाने का कार्य शुरू करायाऔर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार इस अग्निकांड मेंआठ झोपड़यिां में गृहस्थी के अनुमानित लाख रुपए के रखे सामान जलकर राख हो गए।
इन झोपड़यिां के संयुक्त परिवारों में बलवीर, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, संजीव, शिवशंकर, बबलू,जय सिंह,अवधेश, बिजेंदर,गोविन्द, नरेश, सोनू, रामकुमार, रामनिवास, गंगा, अरविन्द, शिवराज, योगराज अग्निकांड से प्रभावित हुए। थानाध्यक्ष सुश्री मोनू शाक्य ने बतायाकि प्रथम ²श्य विद्युत शार्ट सर्किट से अग्निकांड हुआ और कोई जनहानि नहीं हुई।इसके साथही तहसील अमृतपुर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।