मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बच्चों से की बात, पढ़ाई की ली जानकारी

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त छात्रों से बात की और पढ़ाई की जानकारी ली। वहीं, मंडलायुक्त को देखकर बच्चें भी काफी खुश हुए। इस दौरान बच्चों ने भी डॉ रोशन जैकब से खुल कर बात की।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के बाद प्रधानाचार्य व शिक्षकों से भी बात की। बच्चों के खानपान, रहन सहन, संगीत व खेलकूद की सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास पर ध्यान दें। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ खेलकूद में भी अव्वल बनाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच सुर कला व खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। विद्यार्थियों के कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन ही किया जाए। जिससे की विद्यार्थियों के वास्तविक गतिविधियों का आकलन हो सके।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ एयरपोर्ट से 25 करोड़ के ड्रग्स के साथ यूगांडा की महिला तस्कर गिरफ्तार
मेधावी छात्र-छात्राओं की कापियों को अन्तर विद्यालयीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाये। विषयवार कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्रों को सप्ताह में एक बार जानकारी परक अच्छी विडियो दिखाई जाए जिससे की विद्यार्थितरिधियां सुदृढ बने। टॉपर छात्रों के मोटिवेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए।