बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किताबें लेकर भागती बच्ची का अखिलेश ने किया सम्मान

सपा प्रदेश मुख्यालय पर मनायी गई महर्षि कश्यप, निषादराज गुह्य और सम्राट अशोक की जयंती
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में शनिवार को महर्षि कश्यप, निषादराज गुह्य और सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया। अखिलेश यादव ने श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज, सृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप तथा महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। उनके आदर्श एवं जीवन मूल्य हमारे लिए आदर्श हैं।
इस अवसरपर अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के जलालपुर की बहादुर बच्ची अनन्या को स्कूली बैग में पाठ्य पुस्तकें, साइकिल तथा आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया और उसकी पूरी शिक्षा के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस बच्ची का आवास बुलडोजर से गिराते समय वह अपनी किताबें लेकर भागी थी। किताबे लेकर भागते हुए उसका मार्मिक वीडियो काफी व वायरल हुआ। जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी विचलित करने वाला बताया था। उसके घर को उजाड़ते वक्त यह घटना हुई थी और उसकी व्यापक चर्चा हुई थी।
बच्ची अनन्या के साथ उसके दादा राम मिलन यादव, बड़े पापा मनोज यादव, पिता अभिषेक यादव समेत घर के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अनन्या बेटी और उसके परिवार को जीरो पावर्टी योजना से जो़े। उस बेटी के परिवार और उस गांव के जितने भी गरीब है उन्हें प्रधानमंत्री आवास दें।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ एयरपोर्ट से 25 करोड़ के ड्रग्स के साथ यूगांडा की महिला तस्कर गिरफ्तार
जयंती समारोह एवं अनन्या के सम्मान के समय सपा के राष्ट्रीय महासचवि शिवपाल सिंह यादव, सांसद एटा देवेश शाक्य, सांसद लालजी वर्मा, राजेन्द्र चौधरी, राम अचल राजभर एवं राममूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, सुभाष राय, रविदास मेहरोत्रा विधायक, अरविन्द सिंह पूर्व सांसद, उदयवीर सिंह, अतहर खां, लीलावती कुशवाहाए, हीरा लाल यादव, एवं कुंवर अरुण सभी, पूजा शुक्ला पूर्व प्रत्याशी उत्तर क्षेत्र, नाहिद लारी खान, फ खरूल हसन चांद, जंग बहादुर यादव जिलाध्यक्ष अंबेडकरनगर, डॉ. अभिषेक सिंह जलालपुर, अखिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।