नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें नुसरत भरुचा ने साक्षी के किरदार में वापसी की है, उनके साथ सोहा अली $खान ने बहुत अहम भूमिका निभाई है।
काफी इंतजार के बाद, छोरी 2 का ट्रेलर और नए पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं, जिसमें नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के अपने डरावने किरदार में वापस लौटी हैं। यह सीक्वल वहीं से शुरू होता है जहाँ पहली फिल्म खत्म हुई थी, और अब कहानी और भी गहरे और भयानक रहस्यों से भरी एक अलौकिक दुनिया में उतरती है।
इस बार साक्षी को और भी खतरनाक चुनौतियों का सामना करना है, जहाँ वो अपनी अजन्मी संतान को शैतानी ताक़तों से बचाने की लड़ाई लड़ रही है। फिल्म छोरी में नुसरत भरुचा की परफॉर्मेंस को उसकी इमोशनल गहराई और बेहतरीन इंटेंसिटी के लिए खूब सराहा गया था। छोरी 2 में वो इस किरदार को और भी उंचाई पर ले जाने वाली हैं। फिल्म छोरी 2 में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकारों भी नजर आने वाले हैं। भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।
About The Author
Post Views: 28