बहराइच में मासूम पर भेड़यिा ने किया हमला

बहराइच । बहराइच जिले के महसी इलाके में सोमवार भोर घर में सो रहे आठ साल के मासूम को भेड़यिा उठा ले गया। परिजन व ग्रामीणों के दौड़ाने पर वन्य जीव ने बच्चे को करीब एक किलोमीटर की दूरी पर घायल हालत में छोड़ दिया।परिजन उसे इलाज के लिए लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा गया है ।
हरदी थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम सिसैया चूड़ामणि के मजरा बग्गर के रहने वाले ग्रामीण समभर ने बताया कि उसका आठ साल का बेटा बाउर घर में अपनी मां के साथ लेटा था , तभी भेड़िए ने हमला कर बच्चे को उठा लिया। चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण जानवर के पीछे भागे । जिसके बाद करीब एक किलोमीटर पर एक खेत में बच्चे को छोड़कर जानवर भाग गया । हमले में मासूम की गर्दन के साथ बाए हाथ का कुछ हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । परिजन उसे इलाज के लिए लेकर स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।