अफगानिस्तान से करीब 1,072 परिवार पाकिस्तान, ईरान से स्वदेश लौटे

काबुल । अफगानिस्तान के करीब 1,072 परिवार पड़ोसी देशों ईरान और पाकिस्तान से अपने देश लौट आए हैं। अफगानिस्तान के उच्चायोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यहां के कुल 5,671 नागरिकों में से करीब 1,072 परिवार बुधवार को अपने स्वदेश लौट आए। ये शरणार्थी पूर्वी नंगरहार प्रांत में तोरखम सीमा पार, दक्षिणी कंधार प्रांत में स्पिन बोल्डक सीमा पार और पश्चिमी हेरात प्रांत में इस्लाम कला सीमा बिंदु के माध्यम से घर लौटे आए हैं। अफगानिस्तान के करीब 70 लाख शरणार्थी पाकिस्तान और ईरान में रहते हैं जबकि यहां की सरकार ने अपने नागरिकों से पूर्ण रूप से अपने स्वदेश लौटने का आह्वान किया है।
About The Author
Post Views: 15