नगर निगम 2 मई को आयोजित करेगा ‘संपूर्ण समाधान दिवस’

शहरवासियों की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु सभी विभाग रहेंगे उपस्थित
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा शहरवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर महीने आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का अगला आयोजन 02 मई, शुक्रवार को किया जाएगा। यह समाधान दिवस हर महीने के पहले शुक्रवार को सुनिश्चित किया गया है।
इस बार भी त्रिलोकनाथ सभागार, नगर निगम मुख्यालय, लालबाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल करेंगी, जबकि नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
घर के टैक्स, जल आपूर्ति, सफाई या सड़कों से जुड़ी समस्याएं होंगी हल
GIS सर्वेक्षण के बाद कई भवन स्वामियों द्वारा कर निर्धारण को लेकर आपत्तियां जताई गई थीं। ऐसे मामलों के समाधान के लिए GIS कंपनी के प्रतिनिधि भी इस संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेंगे। साथ ही जलकल, सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, और अन्य नागरिक सेवाओं से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम की अपील – संपूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचे, दस्तावेज साथ लाएं
नगर निगम लखनऊ ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 02 मई को समय से पहुंचें और अपनी समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं, ताकि मौके पर ही उनकी शिकायत का समाधान किया जा सके।
नगर आयुक्त ने कहा कि यह समाधान दिवस केवल समस्याओं के निस्तारण तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनता और प्रशासन के बीच संवाद और भरोसे की एक महत्वपूर्ण कड़ी भी है।