फिल्म छावा से अक्षय खन्ना का लुक रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म छावा से उनका लुक रिलीज कर दिया गया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म छावा में विक्की कौशल ,रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है।
इस फिल्म में विक्की कौशल,महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।
अक्षय खन्ना इस फिल्म मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं। फिल्म छावा से विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के शानदार लुक के बाद, अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील कर दिया गया है। फिल्म छावा के मेकर्स मेडॉक फिल्मस ने अक्षय खन्ना के किरदार का पोस्टर शेयर किया।
पोस्टर में अक्षय को मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में देखा जा सकता है।पोस्टर्स रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है,’डर और दहशत का नया चेहरा।