
लखनऊ। पिछले दिनों डायलिसिस के इंतजार में एक मरीज की जान जाने की खबरों के बाद बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस की मशीनें बढ़ाई गई हैं। मशीन बढ़ने से एक समय में अधिक मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बलरामपुर अस्पताल को पांच डायलिसिस मशीन दी हैं। डाक्टरों के अनुसार अस्पताल में रोजाना करीब 50 मरीज किडनी की समस्याओं से ग्रसित आते हैं। जिन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होती है उनके लिए न्यू प्राइवेट बिल्डिंग में डायलिसिस यूनिट बनी है। कार्यवाहक निदेशक डॉ. संजय तेवतिया के अनुसार डायलिसिस यूनिट में अभी तक पांच बेड पर मशीन लगाकर मरीजों को इलाज दिया जा रहा था। अब एनएचएम की ओर से मशीनें दी गई हैं।
बलरामपुर की यूनिट में पांच मशीनों पर दिन भर में 15-16 मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी। अब पांच मशीन मिलने से कुल 10 मशीन हो गई हैं। इन मशीन के संचालन से अब रोजाना करीब 30 से 32 मरीजों की डायलिसिस कराई जा सकेगी।