जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उधमपुर पुलिस ने एक्स पर बताया, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जारी है। कठुआ जिले के सनयाल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ के बाद पिछले 17 दिन से पुलिस और सुरक्षा बल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने वाले आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं। गत 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
About The Author
Post Views: 12