गोल्डी यादव और इशिता सिंह का लोकगीत’दिल के वकील रिलीज

मुंबई । गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री इशिता सिंह का लोकगीत’दिल के वकील रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर गोल्डी यादव ने कहा कि’इस गाने का बोल बहुत सरल है, जिसे गाने में मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।
ऐसे ही मेरे सभी गानों को आप सब श्रोता रूपी भगवान अपना प्यार आशीर्वाद देते रहें।’ इशिता सिंहने कहा कि’यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने की शूटिंग करने में हमने खूब इंज्वॉय किया। यह गाना कब कंप्लीट हो गया पता ही चला, क्योंकि इस सांग हम डूबकर काम किये हैं। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत’दिल के वकील के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में इशिता सिंह नजर आ रही हैं।
इस गाने को मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।