गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का लोकगीत’राजा जी के दिलवा में रिलीज

मुंबई । गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का लोकगीत’राजा जी के दिलवा में रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत’राजा जी के दिलवा में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर काजल त्रिपाठी ने कहा कि’यह सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं! इस गाने की मेकिंग कमाल की गई है।
गोल्डी यादव ने कहा कि’मेरा गाया हुआ यह भोजपुरी लोकगीत बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है। इसका ऑडियो और वीडियो श्रोताओं को पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत’राजा जी के दिलवा में के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि विकाश ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।