बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहें पेट्रोल पम्प : डीएम के आदेश की उड़़ रही धज्जियां

खुद सलाह दे रहे पेट्रोल पम्प कर्मी, अरे साहब दो मिनट के लिए किसी से मांग ले हेलमेट
लखनऊ। छब्बीस जनवरी के बाद बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से मना किया गया था। इसके बाद भी शहर के पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल दिया जा रहा है। डीएम के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। डीएम ने पेट्रोल पम्पों पर नो फ्यूल नो पेट्रोल के बैनर और स्टैंडी लगवाने के लिए कहा था।
बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंच रहे लोगों को पम्पकर्मी ही नहीं रोक रहे हैं। बल्कि पम्प कर्मी ही सलाह दे रहे हैं कि अरे साहब पम्प के बाहर जाइए दो मिनट के लिए किसी से हेलमेट मांग लीजिए और पेट्रोल ले लीजिए। वहीं काफी जगहों पर पम्प पर लोग हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने पहुंचने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : – फाइलेरिया रोधी अभियान : दस फरवरी से खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा
बता दें कि जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त की तरफ से भेजे गये पत्र का संज्ञान लेते हुए नो हेलमेट नो फ्यूल की रणनीति लागू की थी। इस संबंध में राजधानी लखनऊ स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये जाते हैं कि सात दिनों में अपने प्रांगण में बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे, कि 26 जनवरी के बाद से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं बेचा जायेगा।
निर्देश में यह भी कहा गया था कि दो पहिया चालक के साथ पेट्रोल भराने पहुंचे सहयात्री को भी हेलमेट पहनना होगा। डीएम ने सभी पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय करने को कहा था कि किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके ।