शादी के जोड़े में किशोरी के साथ फोटो हुआ वायरल

भदोही । भदोही में 15 साल की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने एवं लाल जोड़े में उसके साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।उसने बताया कि आरोपी आकाश सिंह (20) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सोमवार को यह फोटो अपलोड किया।
ज्ञानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि एक गांव की महिला ने 16 मार्च को एक तहरीर दी कि उसकी 15 साल की बेटी 12 मार्च की शाम घर से अपनी चाची के पास जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह चाची के घर नहीं पहुंची और न ही घर लौटी।थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, काफी खोजबीन के बाद ज्ञानपुर के चकवा महावीर मंदिर क्षेत्र के आकाश सिंह के साथ लड़की के होने की जानकारी मिली जिसपर 16 मार्च को आकाश सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक मुंबई में रहकर काम करने वाला आकाश सिंह कुछ दिन पहले यहां आया था। मुकदमा की विवेचना चल ही रही थी, तभी 17 मार्च को आकाश सिंह और नाबालिग की कथित शादीशुदा युगल का फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ।थानाप्रभारी ने बताया इस मामले में आरोपी आकाश सिंह के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए दबिश दे रही है।उन्होंने कहा कि इसके साथ आकाश सिंह को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।