कौशांबी: नवरात्रि मेले की तैयारियां हुई पूरी

कौशांबी । देश की 51 शक्ति पीठ में शामिल उत्तर प्रदेश की कौशांबी स्थित शीतला देवी धाम कड़ा में आयोजित बासंतिक नवरात्र मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई हैं। मेले में इस बार 05 लाख से अधिक देवी भक्तों के कड़ा धाम आने की संभावना जताई जा रही है। बासंतिक नवरात्र मेला चैत्र शुक्ला पक्ष प्रतिपदा यानी 30 मार्च से शुरू होकर नवमीतथि तक रहेगा। शीतला देवी को अन्न की देवी माना जाता है इसलिए रबी की फसल कटाई शुरू होने के पहले श्रद्धालु देवी को प्रसन्न करने की मंशा से शीतला धाम कड़ा पहुंचकर देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना करते हैं।
मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर में श्रद्धालु यहां पहुंच गंगा स्नान कर देवी स्थान में पहुंचकर माथा टेकते हैं और गंगाजल से जलहरी भरते हैं धूप, दीप ,बताशा, चुनरी, वस्त्र ,आभूषण, ध्वज पताका अर्पित कर पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर पर यहां भक्त जिस कामना से यहां आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। कल रविवार से नवरात्र मेला की शुरुआत की लेकर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किया है।
कुबरी गंगा घाट देवी भक्तों की स्नान करने के लिए भारी भीड़ आने की संभावना को रखते हुए गंगाघाट की सफाई कराई गई है। जिसे आसानीसे श्रद्धालु गंगा स्नान कर सके। गंगा घाट पर भारी मत्रा में जल पुलिस की व्यवस्था कीगई है। बाहर से आने वाले वाहनों को घाट सेदूर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
यात्रियों केसुरक्षा के लिए भारी मात्रामे पुलिस बल एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। उप जिला अधिकारी योगेश गौड़ ने बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की सुविधा लिए पीने पानी, बिजली व स्वास्थ्य विभाग के कैंप की व्यवस्था की गई है। गंगा घाट पर गोताखोरों की तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र की स्वयं वह निगरानी भी करेंगे।