सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।
आखिरकार अब इंतजार खत्म हो चुका है। अब आधिकारिक तौर पर फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।धमाकेदार ट्रेलर में सलमान खान को एक दमदार किरदार में दिखाया गया है। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस और पावरफुल डायलॉग्स है। सिकंदर में सलमान खान का अंदाज जितना रॉ है, उतना ही पावरफुल भी।
उनका ट्रेडमार्क लार्जर-देन-लाइफ स्वैग इस किरदार में बदले की आग, प्यार और इंसाफ की लड़ाई के साथ पूरी तरह घुलता नजर आता है। सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर तीन मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान सिकंदर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक मिशन पर निकला ऐसा शख्स, जिससे दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है और यही चीज इस फिल्म को एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाने का वादा करती है।