शिवपाल ने झोपड़ीनुमा दुकान में बैठ खाई पकौड़ी

इटावा । अपने निराले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव के एक वायरल वीडियो की आज खूब चर्चा है जिसमें वह एक झोपड़ीनुमा दुकान में बैठकर पकौड़ी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शिवपाल अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के भरतिया कोठी स्थित चौराहे पर भ्रमणशील थे कि तभी उनके एक पुराने साथी पहलवान ने शिवपाल से रुकने का इशारा किया तो शिवपाल सिंह तुरंत गाड़ी से उतरे और उसकी झोपड़ीनुमा दुकान में जाकर बैठ गए। पहलवान एक प्लेट में ताजा पकौड़ी बनवा कर ले आया और शिवपाल सिंह यादव से खाने का अनुरोध करने लगे अपने पुराने साथी की बात को शिवपाल सिंह अनसुना नहीं कर सके।
करीब 20 मिनट तक झोपड़ीनुमा दुकान पर शिवपाल सिंह बैठ कर इलाके की राजनीतिक चर्चा करते हुए पकौड़ी का आनंद लेते रहे। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव के इस निराले अंदाज का 50 सेकेंड का एक वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को शिवपाल से भी यादव के समर्थक सोशल मीडिया पर प्रचारित करने में जुटे हुए हैं।