वक्फ बोर्ड का कानून संवैधानिक दायरे में हुआ है पास : शाही

देवरिया । उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को यहाँ कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो कानून बना है, वह संवैधानिक दायरे में पास हुआ है और इससे मुस्लिम वर्ग के लोग भी खुश हैं। श्री शाही आज अपने गृह जनपद देवरिया में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो कुछ हुआ है उसमें संसद को कानून बनाने की ताकत है।
उसके भीतर भारत की संसद ने वक्फ बोर्ड पर कानून पास किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत प्रकार से लोगों की जमीनों पर काबिज दाखिल थे और उसका उपयोग व्यक्तिगत उपयोग के तौर पर करते थे। उन्होंने कहा कि इस नाते भारत सरकार को कानून बनाना पड़ा कि वक्फ की जमीनों का कोई दुरूपयोग न कर सके और कोई भी व्यक्ति वक्फ के नाम पर कब्जा न कर सके।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर कानून बनने से कुछ मुस्लिम भाई भी इस कानून का स्वागत कर रहे हैं और स्वीकार कर रहे हैं कि इसके पहले वक्फ की जमीनों का दुरूपयोग होता था। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इस बयान पर कि इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाया जायेगा, पर कहा कि जो सरकार की सम्पत्ति है वह सरकार में निहित हो जायेंगी।