मलिहाबाद : महिला से दुष्कर्म व हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ। मलिहाबाद में महिला से दुष्कर्म और लूट के बाद हत्या करने वाले मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय कुमार द्विवेदी को पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे मलिहाबाद के देवम लान के सामने बाग में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। अजय पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक व असलहा बरामद किया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई दिनेश कुमार द्विवेदी को दोपहर में ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों भाइयों ने मिलकर अयोध्या की रहने वाली महिला को आलमबाग बस अड्डे से मलिहाबाद ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर आरोपी अजय कुमार द्विवेदी बसंत कुंज योजना कालोनी का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई दिनेश कुमार द्विवेदी भी इस वारदात में सहयोगी था। शुक्रवार को दोनों आरोपियों की सन्यासी बाग के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर दिनेश को दबोच लिया, जबकि अजय फरार हो गया था। आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि दोनों भाई आलमबाग से सवारी बैठाते हैं। उसने बताया कि मंगलवार देर रात भाई अजय का फोन आया कि अंधे की चौकी पर आओ।
इसपर वह वहां पहुंचा और जब उसके ई-आटो में बैठ गया तो देखा कि पीछे बैठी महिला लगातार फोन पर अपने भाई से बात कर रही थी। महिला बार-बार ऑटो को रोकने की बात कह रही थी। अजय ने फोन काटने को कहा लेकिन उसने फोन नहीं काटा। इसपर अजय ने फोन छीन लिया था। इसके बाद कसमंडी पुलिस चौकी के आगे मोहम्मदनगर के वाजिदनगर स्थित बाग में ले गए। वहां पर उसका सारा सामान लूट लिया था।
महिला ने दुष्कर्म का विरोध करने लगी। इसके बाद उसकी सलवार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले अजय ने ऑटो की नंबर प्लेट हटा दी थी। घटना के बाद फिर से नंबर प्लेट को लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी दिनेश के पास से घटना में प्रयुक्त ई-ऑटो व मृतका के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई हैं।
पुलिस पर की पांच राउंड फायर
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक मुख्य आरोपी अजय की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत छह टीमें लगी थी। देर रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली की मलिहाबाद के देवम लॉन के सामने बाग में अजय देखा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख बाइक से भागने का प्रयास किया। जब रास्ता नहीं मिला तो आरोपी अजय ने पुलिस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दो गोलियां लगी। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गये। जहां हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने उसके पास से बाइक, पिस्टल, दो मोबाइल, नकदी, लाइटर, सिगरेट और अन्य सामग्री बरामद किया है।
450 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
घटना के बाद पुलिस ने आलमबाग से मलिहाबाद में घटनास्थल तक का रूट चार्ट बनाया। इसके बाद करीब 450 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। पुलिस को सबसे पहले मलिहाबाद कसमंडी स्थित एक अस्पताल से ई-ऑटो की फुटेज मिली थी। कई फुटेज में ई-ऑटो बिना नंबर के दिखा। कई में नंबर लगा दिखा। फुटेज से ही पता चला कि वारदात के बाद दोनों भाई उसी रास्ते से दुबग्गा की तरफ फरार हुए थे। एक फुटेज में दोनों आरोपी ई-रिक्शा से उतरते दिखे। यही से दोनों पुलिस की रडार पर आ गए थे।
ठाकुरगंज थाने के गैंगस्टर हैं दोनों भाई
डीसीपी ने बताया कि आरोपी दिनेश पर चोरी, दुष्कर्म, गैंगस्टर समेत 9 मामले दर्ज हैं। भाई कुमार हिस्ट्रीशीटर है। अजय पर काकोरी, ठाकुरगंज, मलिहाबाद और पारा थाने में चोरी, गैंगस्टर समेत 23 मामले दर्ज हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ 2019 में ठाकुरगंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।