युवती की आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

xr:d:DAF_MWHE-B4:26,j:8869134917363553690,t:24031115
बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती के कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में जामुन के एक पेड़ से पूजा (20) नामक युवती का शव 23 मार्च को लटकता हुआ मिला था।
पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का दावा किया है, जबकि परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। इस बीच, पीड़ित परिवार ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने युवती के गांव के लालू चौहान और मऊ जिले के राम दुलारे को शनिवार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्वाई पूरी कर जेल भेज दिया है। एसपी के मुताबिक, दोनों लोगों पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
युवती ने आत्महत्या के पहले दोनों लोगों को जानकारी दी थी कि वह जान दे देगी, लेकिन दोनों लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और युवती के परिजनों को नहीं दी। गिरफ्तार राम दुलारे से ही युवती की शादी 25 अप्रैल को निर्धारित हुई थी। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि युवती ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर फांसी लगाई थी।
युवती के प्रेमी द्वारा उसका मोबाइल नंबर काली सूची में डालने से वह परेशान थी। उन्होंने दावा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (कॉल रिकार्डिंग) और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर इस घटना का खुलासा किया गया है। एसपी ने बताया था कि पुलिस को 23 मार्च को यह सूचना प्राप्त हुई कि नगरा थाना के अंतर्गत सरयां गुलाब राय गांव में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ है। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। युवती की शिनाख्त पूजा चौहान के रूप में हुई। युवती का शव रस्सी के सहारे जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला।