महिला ने फांसी लगा दी जान,परिजनों पर हत्या का आरोप

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके के हवलिया में एक महिला ने शादी के 13 साल बाद फांसी लगा कर जान दे दी, महिला की आत्महत्या के बाद मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हवलिया की रहने वाली 35 वर्षीय आशा देवी पत्नी अखिलेश बघेल ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।मृतक आशा देवी के पिता विश्राम ङ्क्षसह ने बताया कि बेटी ने मोबाइल से फोन किया था और उसने जानकारी दी कि पापा मुझे जाकर बचा लो नहीं तो यह मुझे मार देंगे।
जब पिता अपने बेटे के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा तो उसने देखा की बेटी का शव मकान में नीचे फर्श पर पड़ा हुआ है और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए थे। पिता ने यह भी बताया कि बेटी की 13 साल पहले शादी हुई थी और उससे दो बच्चे भी हैं। करीब 12 साल का लव कुश और सात साल की बेटी। उन्होंने इस घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी।